रायगढ़। जिले के तमनार क्षेत्र स्थित जिंदल सीमेंट प्लांट में उस समय हंगामा मच गया जब अपनी नौकरी की मांग को लेकर पहुंचे ग्रामीणों को प्लांट कर्मियों ने कुत्ते से डराने की कोशिश की। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के दौरान नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिला। इसको लेकर ग्रामीण लगातार प्लांट प्रबंधन से संपर्क कर रहे थे, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो आज बड़ी संख्या में लोग प्लांट गेट बंद करने पहुंच गए।
ग्रामीणों का कहना है कि बातचीत के बजाय कंपनी कर्मियों ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की। एक ग्रामीण ने आरोप लगाया — “हम रोजगार मांगने आए थे, लेकिन हमें कुत्ते दिखाकर भगाया गया।”घटना के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही वादे के अनुसार रोजगार नहीं दिया गया, तो वे बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।














