जांजगीर-चांपा। यूनिसेफ़ वर्ल्ड चिल्ड्रेन डे पर अनोखी पहल के तहत 12वीं की छात्रा कुमारी संतोषी धीवर को 15 मिनट के लिए जिले का कार्यवाहक SP बनाया गया। जिम्मेदारी संभालते ही संतोषी ने फौरन दो महत्वपूर्ण आदेश पास कर सभी को चौंका दिया।
पहला आदेश—जिले के सभी स्कूलों के आसपास पान दुकानों और नशे के ठिकानों पर रोक की परिधि 100 मीटर से बढ़ाकर 200 मीटर करने का निर्देश।
दूसरा आदेश—आईजी कार्यालय में रखी दो शासकीय मोटरसाइकिलों को नीलाम करने हेतु पत्र को साइन कर अग्रेषित किया।
संतोषी के इन सक्रिय फैसलों को पुलिस प्रशासन ने सराहा और तत्काल अमल के निर्देश जारी किए। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से स्कूल सुरक्षा और प्रशासनिक अनुशासन मजबूत होगा।














