जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 57 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक लाल बत्ती लगी स्कॉर्पियो वाहन से गांजा बरामद किया है, जिसमें “पुलिस” लिखा हुआ था।
छत्तीसगढ़–ओडिशा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, तभी गांजा तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट के नीचे छिपाए गए 11 पैकेट गांजा बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, तस्कर उड़ीसा के रास्ते जगदलपुर होते हुए राजधानी रायपुर की ओर जा रहे थे। जब्त किए गए गांजा की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपए आंकी गई है।
फिलहाल नगरनार थाना पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। बस्तर पुलिस इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अपनी बड़ी सफलता मान रही है।














