रायपुर रोड पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की भव्य प्रतिमा स्थापना की घोषणा
कवर्धा।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा शहर के भारत माता चौक में डड़सेना कलार समाज द्वारा आयोजित भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर समाज के साथ पारंपरिक और आध्यात्मिक उत्सव साझा किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौक का सौंदर्यीकरण होगा
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर रोड स्थित भगवान सहस्त्रबाहु चौक के सौंदर्यीकरण और भव्य प्रतिमा की स्थापना की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा समाज की आस्था, परंपरा और गौरव का प्रतीक बनेगी।
समाज की प्रगति पर जताया गर्व
श्री शर्मा ने कहा कि डड़सेना कलार समाज आज सशक्त रूप से संगठित होकर नई दिशा में अग्रसर है।
समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिससे स्पष्ट है कि नई पीढ़ी जागरूक और लक्ष्य के प्रति समर्पित है।
उन्होंने कहा —
“समाज के युवा आज प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर प्रशासनिक और अन्य सेवाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”
उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों की एकजुटता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की भावना की सराहना की और कहा कि
“इसी संगठित प्रयास से समाज की नई पीढ़ी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है तथा राज्य और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे रही है।”
सरकार करेगी समाज के विकास में पूर्ण सहयोग
उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि समाज के सर्वांगीण उत्थान और विकास से जुड़े हर सार्थक प्रयास में सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं और संसाधनों का लाभ समाज को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा।
“यदि समाज आगे बढ़ने का संकल्प ले, तो सरकार सदैव उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।” — विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी,
सतविंदर पाहुजा, पार्षद दीपक सिन्हा, रूपेन्द्र जयसवाल, गजेंद्र जयसवाल, खेलूराम जयसवाल, आत्माराम जायसवाल, श्याम लाल, बद्री जायसवाल, रोहित, उमराव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजजन उपस्थित रहे।















Someone essentially help to make critically posts I would state.
This is the very first time I frequented your web page and up to now?
I surprised with the analysis you made to make this actual publish amazing.
Wonderful process!