छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नया ट्रेंड
रायपुर।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री अब लगातार विकास की ओर बढ़ रही है।
‘बीए फर्स्ट ईयर’, ‘बीए सेकंड ईयर’ और ‘बीए फाइनल ईयर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद निर्माता राज वर्मा और निर्देशक प्रणव झा अब सीरीज का अगला अध्याय ‘एमए प्रीवियस’ लेकर आ रहे हैं।
यह फिल्म 7 नवंबर को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पारिवारिक कहानी और दमदार स्टारकास्ट
फिल्म की कहानी दो भाइयों के रिश्ते पर आधारित है।
बड़ा भाई एक प्रोफेसर है, जबकि छोटा भाई ‘एमए प्रीवियस’ का छात्र है।
दोनों के बीच अरेंज मैरिज बनाम लव मैरिज को लेकर विचारों का टकराव कहानी को रोचक बनाता है।
फिल्म में दीपक साहू और राज वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
उनके साथ हिरनमई दास और आराधना साहू नजर आएंगी।
इसके अलावा, कलाकार राजेश बागमारे, अंजलि चौहान, लक्ष्मी झा, संजू साहू, धर्मेंद्र चौबे, संगीता निषाद, राजू कोल्हाटकर और पप्पू चंद्राकर भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।
संगीत और तकनीकी टीम
फिल्म का संगीत सुनील सोनी ने तैयार किया है।
गायकों में अनुराग शर्मा, चंपा निषाद और कंचन जोशी शामिल हैं।
गाने सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गए हैं।
इन गानों पर इंस्टाग्राम पर हजारों रील्स बन चुकी हैं।
कोरियोग्राफी चंदन दीप, संजू तांडी और नंदू (ओडिशा) ने की है।
कैमरामैन राज ठाकुर, और एडिटर श्रेष्ठ वर्मा हैं।
कलाकारों की राय
अभिनेता दीपक साहू ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है।
यह उनके करियर की चौथी फिल्म है और ‘बीए’ सीरीज की निरंतर सफलता का हिस्सा भी।
वहीं, राज वर्मा ने कहा कि निर्देशक प्रणव झा ने उन्हें ‘बीए फाइनल ईयर’ की शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म के लिए साइन कर लिया था।
हिरनमई दास की यह दूसरी छत्तीसगढ़ी फिल्म है, जबकि आराधना साहू इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।
दर्शकों में उत्साह
फिल्म ‘एमए प्रीवियस’ अपने पारिवारिक ड्रामा, रोमांटिक तत्वों और संगीतमय माहौल के कारण चर्चा में है।
दर्शक अब बेसब्री से 7 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।














