• Home
  • अंतरराष्ट्रीय
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर में करेंगे प्रवास — राज्योत्सव स्थल के लिए तय हुए विशेष मार्ग और पार्किंग व्यवस्था
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवा रायपुर प्रवास के लिए राज्योत्सव स्थल की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का खाका”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर में करेंगे प्रवास — राज्योत्सव स्थल के लिए तय हुए विशेष मार्ग और पार्किंग व्यवस्था

✈️ प्रधानमंत्री का नवा रायपुर प्रवास 1 नवंबर को

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के लिए यातायात योजना जारी, भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 नवंबर 2025 को नवा रायपुर प्रवास प्रस्तावित है।
वे माना विमानतल पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
राज्य सरकार ने राज्योत्सव स्थल में शामिल होने वाले वीआईपी, नागरिकों और पर्यटकों के लिए विशेष मार्ग और पार्किंग व्यवस्था जारी की है, ताकि यातायात सुगम रहे और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

छह मार्गों से पहुंच सकेंगे राज्योत्सव स्थल

राज्योत्सव स्थल तक नागरिकों की सुविधानुसार छह अलग-अलग रूट (Route 01 से 06) निर्धारित किए गए हैं।
प्रत्येक मार्ग पर वाहनों की पार्किंग के लिए अलग पार्किंग स्थल (P-08 से P-15) बनाए गए हैं।

🛣️ रूट 01 — रायपुर, धरसींवा, तिल्दा, बिलासपुर दिशा से आने वालों के लिए

➡ रिंग रोड-3 टर्निंग – राजू ढाबा – सेरीखेड़ी ब्रिज – एयरपोर्ट टर्निंग – स्टेडियम टर्निंग – रेलवे स्टेशन रोड – कयाबांधा अंडरब्रिज – सेक्टर 22 टर्निंग।
🚘 पार्किंग: P-15 (सेक्टर 22 पार्किंग स्थल)

🛣️ रूट 02 — आरंग, महासमुंद, बलौदाबाजार दिशा से आने वालों के लिए

➡ आरंग – लखौली – नवागांव रेल्वे क्रॉसिंग – क्रिकेट स्टेडियम – सत्यसांई अस्पताल – मंदिर हसौद – स्टेडियम टर्निंग – सेक्टर 22 टर्निंग।
🚘 पार्किंग: P-15 (सेक्टर 22 पार्किंग स्थल)

🛣️ रूट 03 — अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग से बस द्वारा आने वालों के लिए

➡ मोनफोर्ड स्कूल – हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी – ट्रिपल आईटी चौक – उपरवारा चौक – मुक्तांगन तिराहा।
🚍 पार्किंग: P-12, P-13 (मुक्तांगन रेलवे स्टेशन), P-14 (गोल्फ मैदान)

🛣️ रूट 04 — अभनपुर व धमतरी दिशा से चारपहिया वाहनों के लिए

➡ अभनपुर – बकतरा – केन्द्री – बेन्द्री मोड़ – मिंटू पब्लिक स्कूल – निमोरा प्रशासनिक अकादमी।
🚘 पार्किंग: P-11 (निमोरा पार्किंग स्थल)

🛣️ रूट 05 — रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव दिशा से आने वालों के लिए

➡ पचपेड़ीनाका – बोरियाकला – माना बस्ती – तूता चौक।
🚘 पार्किंग: P-08, P-09 (इंडियन तड़का ढाबा), P-10 (निमोरा बस्ती मार्ग)

🛣️ रूट 06 — राजिम, गोबरा नवापारा, गरियाबंद दिशा से आने वालों के लिए

➡ राजिम – गोबरा नवापारा – खंडवा – जंगल सफारी – ट्रिपल आईटी चौक – मुक्तांगन तिराहा।
🚘 पार्किंग: P-12, P-13, P-14

दोपहिया वाहनों के लिए विशेष पार्किंग

दोपहिया वाहन चालकों के लिए पार्किंग राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के पास निर्धारित की गई है —
📍 P-05, P-06, P-07

प्रतिबंधित मार्ग और नियम

1️⃣ 1 नवंबर को नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम व भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2️⃣ व्हीव्हीआईपी रूट पर कारकेड के आवागमन से 30 मिनट पूर्व सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा।
3️⃣ भवन निर्माण कार्यों से जुड़े ट्रक और लोडिंग वाहन नवा रायपुर क्षेत्र में नहीं चल सकेंगे।

सुरक्षा जांच और प्रतिबंधित वस्तुएँ

राज्योत्सव स्थल पर प्रवेश के लिए सभी नागरिकों को सुरक्षा जांच से गुजरना अनिवार्य होगा।
❌ साथ ले जाना प्रतिबंधित है —

  • शराब, नशीले पदार्थ, माचिस, लाइटर, फटाके, हथियार, लाठी-डंडे
  • बैनर, पोस्टर, ध्वनि विस्तारक यंत्र
  • लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

हवाई यात्रियों के लिए विशेष सूचना

प्रधानमंत्री मोदी का आगमन नए टर्मिनल से होगा, जिससे उस दिन न्यू टर्मिनल पर भीड़ और ट्रैफिक बढ़ सकता है।
➡ यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे पुराने टर्मिनल से यात्रा करें, जो खुला रहेगा।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि—

  • केवल निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
  • सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित वस्तुएँ लेकर स्थल पर न जाएं।
  • यातायात पुलिस को सहयोग दें ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित और व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर में करेंगे प्रवास — राज्योत्सव स्थल के लिए तय हुए विशेष मार्ग और पार्किंग व्यवस्था - RaipurNow