• Home
  • अंतरराष्ट्रीय
  • भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया — वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला
“भारतीय महिला टीम की जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतकीय साझेदारी के बाद जश्न मनाती हुईं”

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया — वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला

जेमिमा का शानदार शतक, हरमनप्रीत के साथ 167 रनों की साझेदारी से भारत फाइनल में पहुंचा

🇮🇳भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान


महिला वनडे विश्व कप के रोमांचक सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान को रोक दिया

अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत

भारत का फाइनल मुकाबला अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया
यह भारत की तीसरी वनडे विश्व कप फाइनल एंट्री है — इससे पहले टीम 2005 और 2017 में भी खिताबी मुकाबले में पहुंची थी।
भारत अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सका है, और इस बार टीम के पास खिताबी सूखा समाप्त करने का सुनहरा मौका है।

जेमिमा और हरमनप्रीत की रिकॉर्ड साझेदारी

भारत की जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने 134 गेंदों पर 127 रन की नाबाद पारी खेली।
उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जड़े और अंत तक डटी रहीं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे।
दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने भारत की जीत की नींव रखी।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मेहनत बेअसर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और एनाबल सदरलैंड ने दो-दो विकेट हासिल किए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने उनकी रणनीति नाकाम रही।
भारतीय बल्लेबाजों ने संतुलित स्ट्राइक रोटेशन और नियंत्रित आक्रामकता से रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया।

मैच का सारांश

टीमस्कोरओवरनतीजा
ऑस्ट्रेलिया338/1049.5भारत ने मैच 5 विकेट से जीता
भारत341/548.3फाइनल में प्रवेश

Releated Posts

सरगुजा में पहली बार होगा वूमेंस लीग सॉफ्ट टेनिस 2025 का भव्य आयोजन

अंबिकापुर। सरगुजा जिला कल एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। खेलो इंडिया एवं भारतीय…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

एशियन पेंट्स ने बीसीसीआई को बनाया पार्टनर, बने भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक कलर

यह एसोसिएशन अगले तीन वर्षों तक पुरुष, महिला और घरेलू क्रिकेट को करेगा कवर रायपुर। : पूरे देश…

ByByRaipurNow Nov 26, 2025

अंबिकापुर की बेटियाँ नेशनल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने दी आर्थिक सहायता, कहा – बेटियाँ करेंगी प्रदेश का नाम रोशन अंबिकापुर। अंबिकापुर…

ByByRaipurNow Nov 11, 2025

अंबिकापुर में पहली बार जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, 35 टीमों ने लिया हिस्सा

अंबिकापुर | गांधी स्टेडियम में पहली बार तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के…

ByByRaipurNow Nov 8, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया — वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला - RaipurNow