सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा से लिया आशीर्वाद, अब देशभर से मिल रहा दुआओं का साथ
मुंबई। कुछ ही घंटों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने के लिए मैदान में उतरेगी। फाइनल मुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर बप्पा से आशीर्वाद लिया।
टीम की कप्तान ने कहा हमने भगवान से देश के लिए जीत मांगी है। कल शाम पूरी टीम पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर पहुंची और वहां विशेष पूजा-अर्चना की। टीम के कोच और सपोर्ट स्टाफ भी इस मौके पर मौजूद रहे। टीम के लिए अब सिर्फ भगवान का आशीर्वाद ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की दुआएं भी साथ हैं। अब सबकी निगाहें आज के फाइनल पर टिकी हैं। देशभर में खेल प्रेमी कामना कर रहे हैं कि इस बार भारत की बेटियां विश्व विजेता बनें।

















