नवी मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत की पहली महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने न सिर्फ खिताब अपने नाम किया, बल्कि कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए जो आने वाले वर्षों तक याद रखे जाएंगे। भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद 50 ओवर के महिला विश्व कप का खिताब जीतने वाला चौथा देश बन गया है। मंधाना की धमाकेदार बल्लेबाजी, टूटा मिताली का रिकॉर्ड टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इस टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म दिखाई। उन्होंने पूरे विश्व कप में 434 रन बनाए और मिताली राज का 2017 वर्ल्ड कप में बनाए गए 409 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर 167 रनों की साझेदारी की जो महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। इसी मैच में भारत ने 339 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया, जो महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज़ है।
ओपनिंग जोड़ी ने मचाया धमाल : न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर भारत की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ने 155 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाकर वनडे में नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।


















