बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भिलाई खुर्द में एक युवक के साथ कमरे में बंद कर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने युवक का हाथ-पैर बांधकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक क्रेशर में पोकलेन मशीन चलाने का काम करता है। विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवक को बंधक बनाकर मारपीट करते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरियों पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।














