दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध शराब बिक्री करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिले में एक साथ 62 चिन्हांकित स्थलों पर दबिश दी गई, जिसमें 18 आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 476 पौवा अवैध शराब जब्त की है। साथ ही, शराब बिक्री से जुड़ी नगदी रकम 25 हजार रुपए भी जब्त की गई है।
एसपी दुर्ग ने बताया कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून के खिलाफ काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन विश्वास के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।














