• Home
  • छत्तीसगढ़
  • एनआईटी रायपुर में ‘कोडउत्सव 9.0’ का समापन, टीम 4 वाईईओ ने जीता खिताब
Image

एनआईटी रायपुर में ‘कोडउत्सव 9.0’ का समापन, टीम 4 वाईईओ ने जीता खिताब

रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के ट्यूरिंग क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स (टीसीपी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कोडिंग हैकथॉन ‘कोडउत्सव 9.0’ का शुक्रवार को सफल समापन हुआ। 28 घंटे तक चले इस आयोजन में देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने अपनी तकनीकी दक्षता और नवाचार का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार विश्वरंजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव, सीडीसी प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि डॉ. गौरव कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी विकास के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने नेतृत्व क्षमता और नवाचार को भविष्य की सफलता की कुंजी बताया तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान में तकनीकी दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।

विशिष्ट अतिथि कुमार विश्वरंजन, जिन्होंने पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया और आईआईटी खड़गपुर से स्नातक हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को निरंतर मेहनत और सीखते रहने की प्रेरणा दी।
निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्रगतिशील सोच की सराहना करते हुए कहा कि डेटा एनालिसिस और तकनीकी अनुसंधान आज के दौर में देश के विकास की दिशा तय कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।
40 टीमों और 150 से अधिक प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में शानदार नवाचार देखने को मिला।
प्रथम पुरस्कार (₹40,000) — टीम 4 वाईईओ (रूंगटा कॉलेज, भिलाई) को उनके एआई-सक्षम बीपी मैनेजमेंट ऐप के लिए मिला, जिसमें इमरजेंसी अलर्ट, वॉइस असिस्टेंस और डॉक्टर-पेशेंट पोर्टल जैसी सुविधाएँ हैं।
द्वितीय पुरस्कार (₹30,000) — वाईब कोडर्स (एनआईटी रायपुर) को एनएलपी आधारित एमएल इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मिला।
तृतीय पुरस्कार (₹20,000) — साइफर OX (एनआईटी रायपुर) को त्वचा रोग पहचान एमएल मॉडल विकसित करने के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन और समापन फैकल्टी इन-चार्ज डॉ. पवन कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागियों और आयोजन टीम की सराहना की।
इस प्रकार, कोडउत्सव 9.0 ने नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ सफलता की नई मिसाल कायम की।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनआईटी रायपुर में ‘कोडउत्सव 9.0’ का समापन, टीम 4 वाईईओ ने जीता खिताब - RaipurNow