बालोद। सनौद थाना क्षेत्र के जेवरतला गांव में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब गांव के एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजन शव को गांव में ही दफनाने की तैयारी करने लगे। बताया जा रहा है कि मृतक ने कुछ समय पहले इसाई धर्म अपना लिया था। इसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का अंतिम संस्कार गांव की परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार ही किया जाए। वे शव को गांव में दफनाने की अनुमति देने से इनकार कर रहे हैं। मामला बढ़ता देख प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी गांव में तैनात हैं।
पिछले आठ घंटे से ग्रामीण मृतक के परिजनों से चर्चा कर रहे हैं और उन्होंने शव के अंतिम संस्कार की अनुमति इस शर्त पर दी है कि परिजन गांव के नियमों का पालन करें। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को शांत करने के प्रयास में जुटे हैं।














