• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राष्ट्रपति के प्रस्तावित अम्बिकापुर प्रवास, धान खरीदी और यूनिटी मार्च की तैयारियों की हुई समीक्षा
Image

राष्ट्रपति के प्रस्तावित अम्बिकापुर प्रवास, धान खरीदी और यूनिटी मार्च की तैयारियों की हुई समीक्षा

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक सम्पन्न

अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं प्रशासनिक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री भोसकर ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 20 नवम्बर 2025 को अम्बिकापुर आगमन प्रस्तावित है। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड निर्माण, सर्किट हाउस व्यवस्था, वीआईपी एवं वीवीआईपी प्रोटोकॉल से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति महोदया के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी कार्य समय पर और पूर्ण सावधानी से पूरे किए जाएं।

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मजिस्ट्रियल ड्यूटी, स्टॉल निर्माण, आमंत्रण पत्र वितरण, पास व्यवस्था, जनसुविधाओं से संबंधित तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में एसआईआर प्रक्रिया और गणना प्रपत्र वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य त्रुटिरहित एवं सटीक हो। अधिकारी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और किसी समस्या की स्थिति में तत्काल निराकरण करें।

इसके साथ ही कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बारदाने, मॉइश्चर मीटर और तौल-माप व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक में 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम को गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाए और सभी विभाग समय-सीमा में अपनी तैयारियां पूर्ण करें।

इसके अलावा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 13 नवम्बर को यूनिटी मार्च आयोजित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। यह पदयात्रा राम मंदिर, अम्बिकापुर से प्रारंभ होकर मल्टीपरपज स्कूल और असोला होते हुए परसा में संपन्न होगी। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर बिजली, पेयजल, स्वच्छता, अस्थायी शौचालय सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, कलेक्टर जनदर्शन, जनचौपाल, जनशिकायत, पीजी पोर्टल आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर डी.एन. कश्यप, सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

बाल सुधार गृह से 7 नाबालिग फरार, 4 पकड़े गए, 3 अब भी लापता

दुर्ग। पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह से देर रात 7 नाबालिग आरोपी फरार हो गए। इनमें से 4…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

दर्शनार्थियों से भरी बुलेरो हादसे का शिकार, 1 की मौत, 4 गंभीर

सूरजपुर। ओड़गी थाना क्षेत्र के बांक में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दर्शनार्थियों से भरी…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

सरगुजा में पहली बार होगा वूमेंस लीग सॉफ्ट टेनिस 2025 का भव्य आयोजन

अंबिकापुर। सरगुजा जिला कल एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। खेलो इंडिया एवं भारतीय…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बिहार के पथ निर्माण…

ByByRaipurNow Nov 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति के प्रस्तावित अम्बिकापुर प्रवास, धान खरीदी और यूनिटी मार्च की तैयारियों की हुई समीक्षा - RaipurNow