एनआईटी रायपुर में राष्ट्रीय STTP का शुभारंभ
रायपुर। एनआईटी रायपुर के गणित विभाग द्वारा “नॉलेज डिस्कवरी थ्रू मैथमेटिकल मॉडलिंग, रफ सेट्स एंड मशीन लर्निंग (KDMRM-2025)” विषय पर राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन STTP 17 नवंबर को शुरू हुआ। कार्यक्रम 21 नवंबर तक चलेगा।
यह प्रशिक्षण गणितीय मॉडलिंग, रफ सेट थ्योरी और मशीन लर्निंग से जुड़े समकालीन शोध क्षेत्रों पर केंद्रित है। उद्घाटन सत्र में मुख्य संरक्षक प्रो. समीर बाजपेयी, मुख्य अतिथि प्रो. सुनील कुमार (NIT जमशेदपुर) और प्रो. शुभोजित घोष, अध्यक्ष CEC मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुजीत कुमार सामंता ने की। समन्वय डॉ. अनूप कुमार शर्मा, डॉ. शारदा नंदन राव और डॉ. अरविंद सिन्हा ने किया। देशभर के संकाय, शोधार्थियों और छात्रों ने इसमें सक्रिय भागीदारी दर्ज की।
इस STTP में IIT-BHU, IIT गुवाहाटी और ICMR जोधपुर सहित प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

















