• Home
  • छत्तीसगढ़
  • हांगकांग में रहने वाले तिब्बती धर्मगुरु सोनम लामा की प्रेरक कहानी : 15 सालों से मैनपाट के गरीब परिवारों की कर रहे सेवा
Image

हांगकांग में रहने वाले तिब्बती धर्मगुरु सोनम लामा की प्रेरक कहानी : 15 सालों से मैनपाट के गरीब परिवारों की कर रहे सेवा


कहते हैं खाली हाथ आया हूँ, खाली हाथ जाऊँगा

संजय रजक अंबिकापुर। सरगुजा के मैनपाट में जन्मे 54 वर्षीय तिब्बती धर्मगुरु सोनम लामा आज भले ही हांगकांग में पूजा-पाठ का कार्य करते हों, लेकिन दिल आज भी अपने गाँव के लोगों के साथ है। हांगकांग में मिलने वाली दानराशि को वे हर साल मैनपाट आकर गरीब परिवारों और जरूरतमंद बच्चों की सेवा में खर्च करते हैं। पिछले 8–9 वर्षों से वे स्वेटर, साल, जूते-चप्पल, कंबल और आवश्यक सामग्री का नियमित वितरण करते आ रहे हैं।

सादगी से भरा जीवन जीने वाले सोनम लामा का न परिवार है, न पत्नी-बच्चे। उनके लिए गाँव के लोग ही असली परिवार हैं। 2016 में शुरू हुई उनकी सेवा पहल आज भी निर्बाध जारी है।

स्कूलों के बच्चों के लिए अनूठी पहल
8–9 सालों से शैक्षणिक सामग्री का वितरण

सोनम लामा ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से छोटे सरकारी स्कूलों में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। बच्चों की मुस्कान उन्हें सबसे बड़ा सुख देती है। पहले वे ठंड में कंबल-चादर बाँटते थे, बाद में बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता देना शुरू किया।

बचपन की यादों ने दिखाया सेवा का रास्ता

वे अपने पिता के साथ बीते दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि गाँव के लोग शादी-ब्याह और त्योहारों में उन्हें प्यार से भोजन कराते थे और समझाते थे बड़े होकर गाँव की सेवा करना। यही संस्कार आज उन्हें लगातार सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।

हांगकांग में रहते हुए भी गाँव के लिए समर्पण : पिछले 14–15 सालों से हांगकांग में रहने वाले सोनम लामा वहाँ पूजा-पाठ से मिली दानराशि सीधे गाँव के बच्चों और गरीब परिवारों की मदद में लगाते हैं। किसी तरह का व्यक्तिगत जीवन न होने की वजह से गाँव के बच्चे ही उनका परिवार हैं।

2023–24 में स्वेटर, 2025 में बच्चों को चप्पल वितरण : पिछले दो सालों में उन्होंने सैकड़ों बच्चों को स्वेटर दिए। बच्चों की मांग पर इस बार 150 बच्चों को चप्पल बाँटी गईं। इसके अलावा उन्होंने कुनिया से कोरवा पारा स्कूल के लिए 215 स्वेटर भी खरीदे हैं, जिनका वितरण जल्द होगा।
लालिया और सरभंजा जैसे स्कूलों में भी शीघ्र ही सामग्री पहुँचाई जाएगी।

खाली हाथ आया था, खाली हाथ जाऊँगा सादगी की मिसाल : सोनम लामा कहते हैं सब कुछ ऊपर वाला देता है, मैं तो सिर्फ उसे जरूरतमंदों तक पहुँचाने का माध्यम हूँ। पथल में खाया चावल-दाल, गाँव का प्यार और पुराने लोगों की सीख आज भी उनका संबल है।

गाँव से बोधगया और फिर हांगकांग तक की यात्रा : मैनपाट के 2 नंबर कैंप में जन्मे सोनम लामा यहीं पढ़े-बढ़े। आगे की शिक्षा के लिए बोधगया गए और बाद में हांगकांग पहुँचे। आज उम्र 54 पार कर चुकी है, लेकिन गाँव की सेवा का जज़्बा अभी भी पहले जैसा ही है।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हांगकांग में रहने वाले तिब्बती धर्मगुरु सोनम लामा की प्रेरक कहानी : 15 सालों से मैनपाट के गरीब परिवारों की कर रहे सेवा - RaipurNow