अंबिकापुर। लखनपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी लोखन राम, उसके भाई मुकेश्वर और बड़े पिताजी मोहित राम पर गाली-गलौज करते हुए डंडा व हाथ-मुक्कों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं।
घटना 6 सितंबर की रात गोरता झवरपारा में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया है। मेडिकल रिपोर्ट में मोहित राम की सिर की चोट गंभीर पाई गई, जिस पर धारा बढ़ाई गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों—दो महिलाओं समेत—को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक K.K. यादव सहित पुलिस टीम सक्रिय रही।














