जामुल। घासीदास नगर में 14 नवंबर की शाम हुए फायरिंग कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में झारखंड से आए दो भाड़े के शूटर राजेश और बबलू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर युवक विकास प्रजापति की हत्या की सुपारी लेने का आरोप है।
55 हजार में सौपी गई सुपारी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरे हमले का मुख्य साजिशकर्ता करण साव है। आरोप है कि करण ने 55 हजार रुपए देकर शूटरों को पिस्टल और गोलियां उपलब्ध कराईं तथा विकास प्रजापति पर हमला करने की सुपारी दी।
वारदात के बाद रायपुर भागे शूटर
हमले के बाद आरोपी शूटरों ने इस्तेमाल की गई पिस्टल, कारतूस और हीरो पैशन बाइक करण साव को सौंप दी और रायपुर भाग गए। पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर जानकारी के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
हथियार और बाइक बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार, कारतूस और बाइक बरामद कर ली है।
अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
जामुल पुलिस की कार्रवाई में अब तक कुल 09 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा।














