बिलासपुर। लगरा क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान पिंटू भोई के रूप में
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान पिंटू भोई, निवासी नारगोड़ा, के रूप में हुई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।
112 की टीम पहुंची, शव भेजा गया सिम्स
सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भिजवाया गया।
मोपका चौकी क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी अंतर्गत आता है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।














