रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के उन्नत भारत अभियान (UBA) क्लब ने अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस और विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर दो महत्वपूर्ण आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया। ये कार्यक्रम 17 और 21 नवंबर 2025 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय, खपरी तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, रायखेड़ा में आयोजित किए गए। पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में मूल्य-आधारित शिक्षा, नैतिक चिंतन और करियर जागरूकता को बढ़ावा देना था।
UBA के क्षेत्रीय समन्वयक प्रो. सुधाकर पांडे के नेतृत्व तथा डॉ. दीपिका अग्रवाल और डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस गतिविधि में छात्र समन्वयक अनीकेत चौबे, उत्कर्ष शर्मा, पीयूष शुक्ला, साक्षी पाण्डेय, रिया माधुरी सहित टीम के अन्य सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का संचालन किया।
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (17 नवंबर) कार्यक्रम
खपरी विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक सत्र, करियर मार्गदर्शन वार्ता और ज्ञान-आधारित क्विज प्रतियोगिता शामिल थी। छात्रों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी समझ का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
विश्व दर्शन दिवस (21 नवंबर) कार्यक्रम
रायखेड़ा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में नैतिक मूल्यों पर व्याख्यान, नैतिक निर्णय-निर्माण से जुड़े संवादात्मक सत्र और दर्शन विषयक क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच, नैतिक आचरण और वैश्विक नागरिकता की समझ को विकसित करना था।
एनआईटी रायपुर ने कहा कि संस्थान भविष्य में भी ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में इस तरह की शैक्षिक पहल जारी रखेगा, ताकि छात्रों के समग्र विकास और सशक्त शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में योगदान दिया जा सके।














