दुर्ग। शहर और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बनाने वाले इंटर-डिस्ट्रिक्ट चैन स्नैचर गैंग को दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने गिरोह से करीब छह लाख रुपए मूल्य की सोने की चैन, लॉकेट और दो बाइक जब्त की हैं। कार्रवाई में चार आरोपी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह गिरोह भिलाई टाउनशीप, प्रियदर्शनी परिसर, कुम्हारी और सुपेला इलाके में मॉर्निंग वॉक के दौरान महिलाओं से चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था। लगातार मिल रही शिकायतों और घटनास्थलों के CCTV फुटेज की मदद से पुलिस को संदिग्धों की पहचान मिली।
जिसके आधार पर पुलिस ने रायपुर BSUP कॉलोनी में दबिश देकर तीन युवकों को पकड़ा। पूछताछ में पूरा नेटवर्क उजागर हुआ। मुख्य आरोपी ज्वाला बैरागी भिलाई से लेकर रायपुर तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। चोरी का सोना खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरोह से तीन चैन, दस लॉकेट और सोने की पत्ती बरामद की है। अब तक पांच मामलों का खुलासा हो चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।














