बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के सिलाजु गांव में रविवार को दशगात्र कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सामूहिक भोज के लिए खाना पकाते समय प्रेशर कुकर अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आकर दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। दूसरी महिला का उपचार जारी है।
ग्रामीणों के अनुसार भोज के लिए बड़ी मात्रा में भोजन तैयार किया जा रहा था, तभी अचानक कुकर में विस्फोट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
गांव में कार्यक्रम का माहौल अचानक मातम में बदल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।














