जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए दो गांजा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा और हशीश तेल बरामद किया गया है। पुलिस ने कुल करीब 10 किलो नशीला पदार्थ जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों तस्कर मलकागिरी (ओडिशा) से दरभा–केशलूर मार्ग होते हुए बाइक में नशीला पदार्थ लेकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर बस्तर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को धरदबोचा।
जप्त नशीला पदार्थ और आरोपियों को बोधघाट थाना क्षेत्र के तहत कार्रवाई में लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर नेटवर्क की भी जांच कर रही है।














