अंबिकापुर। मणिपुर थाना क्षेत्र के भीट्टीकला जोगी बांध स्थित बीएम फूड राइस मिल में देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद मिल परिसर में अफरा–तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों ने आनन-फानन में मिल में रखे बारदाने को बाहर निकालकर सुरक्षित किया।
बीएम फूड राइस मिल में मुख्य रूप से अरवा और उष्ण चावल तैयार किया जाता है। आग से मशीनरी और तैयार माल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर टीम मामले की जांच में जुटी है।














