अंबिकापुर। खरसिया चौक स्थित जमजम बिरयानी होटल के पास मंगलवार देर शाम एक युवक पर 12 से 15 लोगों ने मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान हमलावरों ने युवक के सिर पर 6 से 7 बार चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान आदर्श साहू के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आदर्श साहू अपने दोस्तों के साथ बिरयानी खाने होटल पहुंचा था। इसी दौरान अचानक एक समूह ने युवक को घेरकर हमला शुरू कर दिया। हमलावर किस वजह से हमला करने आए, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।
पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी गिरफ्तार किए जाएंगे।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है।














