रायपुर। छत्तीसगढ़ में 25 वर्ष बाद जन आग्रह के साथ नई राजनीतिक पार्टी जन चेतना भारत पार्टी (JCBP) की घोषणा की गई। बिलासपुर के जसबीर सिंह चावला, रायपुर के जयंत गायधने और महासमुंद के अभिषेक बाफना संस्थापक सदस्य हैं। पार्टी ने “ईमानदार जन चेतना गवर्नेंस” का संकल्प लेते हुए मूलभूत सुविधाओं की बहाली को अपनी प्राथमिकता बताया।
पार्टी के अनुसार प्रदेश में शराब व नशे का फैलाव, भ्रष्टाचार, नकली दवाइयां, मिलावटखोरी, महंगाई, बेरोजगारी, गुंडागर्दी और पर्यावरण प्रदूषण चरम पर पहुंच चुके हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, स्वच्छता और जन सुरक्षा की स्थिति लगातार बदहाल बताई गई।
जेजीबीपी ने कहा कि आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के अधिकारों पर लगातार चोट, किसानों को उचित मूल्य न मिलना और आर्थिक अव्यवस्थाओं ने जनता को असहाय बना दिया है। पार्टी ने दावा किया कि 25 वर्षों से “कथनी-करनी के अंतर” ने शासन पर विश्वास कम किया है। पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब लीपापोती नहीं, बल्कि वास्तविक समाधान और जवाबदेही चाहता है।














