रायपुर ।संस्थानिक नवाचार परिषद (IIC) क्षेत्रीय बैठक 2025 में एनआईटी रायपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी नवाचार क्षमताओं का मजबूत परिचय दिया। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर में 2 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर ने 18 संस्थानों को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ आईआईसी पोस्टर पुरस्कार अपने नाम किया।
एनआईटी रायपुर की ओर से प्रस्तुत पोस्टर ने संस्था में विकसित हो रहे नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को आकर्षक और प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया। इस प्रस्तुति में वर्ष भर की प्रमुख पहलें, उपलब्धियां, नई प्रथाएं और उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया, जिसे एआईसीटीई और आईआईसी पदाधिकारियों से सराहना मिली।
कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के सहायक कुलसचिव श्री पवन कटारिया को उत्कृष्ट नवाचार एंबेसडर के रूप में प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में उनके योगदान ने उन्हें इस महत्वपूर्ण आयोजन में शीर्ष नवाचार एंबेसडरों में स्थान दिलाया।
इसके साथ ही एनआईटी रायपुर के नवाचार तंत्र की विशेषज्ञता को और मजबूती तब मिली जब इसके प्रतिनिधियों ने जूरी सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से पवन कटारिया (प्रभारी अधिकारी), मेधा सिंह (सीईओ) सुनील देवांगन (इनक्यूबेशन मैनेजर)
ने स्टार्टअप्स व नवप्रवर्तकों के प्रदर्शन और पिचिंग सत्रों में निर्णायक की भूमिका निभाई। एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रो. एन. वी. रमना राव ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा आईआईसी क्षेत्रीय बैठक 2025 में हमारे संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुझे अत्यंत प्रसन्नता है। यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों में नवाचार संस्कृति को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में आयोजित अपनी तरह का पहला IIC क्षेत्रीय सम्मेलन रहा, जिसे एआईसीटीई के संस्था नवाचार परिषद द्वारा आयोजित किया गया। इसमें देशभर से IIC एवं गैर-IIC संस्थानों के साथ-साथ ATL स्कूलों के 800 से अधिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
एनआईटी रायपुर में आईआईसी का नेतृत्व प्रो. समीर बाजपेयी (प्रमुख, वृत्ति विकास केंद्र) कर रहे हैं, जबकि डॉ. रम्या सेल्वराज (सहायक प्रोफेसर, विद्युत इंजीनियरिंग विभाग) समन्वयक की भूमिका निभा रही हैं। एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के सहयोग से संस्थान निरंतर एक सशक्त स्टार्टअप व नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है, जिससे छात्र और शिक्षक अपने नवाचारों को सामाजिक प्रभाव वाले उद्यमों में बदलने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं।














