• Home
  • खेल
  • तारा में संपन्न हुआ दूसरा पीसीबी ट्रॉफी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट – अदाणी फाउंडेशन की पहल
Image

तारा में संपन्न हुआ दूसरा पीसीबी ट्रॉफी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट – अदाणी फाउंडेशन की पहल

13 दिनों तक चली प्रतियोगितामें 32 टीमों ने भाग लिया
विजेता टीम को मिली 1 लाख नगद और पी सी बी ट्रॉफी

अम्बिकापुर। आरआरवीयूएनएल की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा अदाणी फाउंडेशन और तारा ग्राम पंचायत के सहयोग से तारा हाई स्कूल मैदान में दूसरा पीसीबी ट्रॉफी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 13 दिनों तक चली और इसमें सूरजपुर, सरगुजा और कोरबा जिलों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया।

इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक विकास की ओर प्रेरित करना और कठिन परिस्थितियों में भी जीवन में मजबूती से खड़े रहने का संदेश देना था।

ग्रैंड फिनाले में तारा पुलिस टीम और शिवनंदनपुर टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। शिवनंदनपुर टीम विजेता रही, जिसे ₹1,00,001/- की नकद राशि और पीसीबी ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, तारा पुलिस टीम उपविजेता रही, जिसे ₹41,000/- की नकद राशि और रनर-अप ट्रॉफी दी गई। फाइनल मुकाबला देखने के लिए लगभग 400 से 500 दर्शक उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें श्री भुल्लन सिंह मरावी विधायक, प्रेमनगर, जिला सुरजपुर, श्रीमती नयन सिरदार जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती संपतिया देवी सरपंच, तारा, श्री मुकेश कुमार चीफ ऑफ क्लस्टर, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, पारसा, श्री बिपिन सिंह साइट हेड, पीईकेबी पारसा), श्री विजय सिरदार प्रेमनगर, श्रीमती जीनेट परवीन उपसरपंच, तारा, श्रीमती मिथिला बंजारा मंडल अध्यक्ष, श्री बिशी सिंह टाउन इंस्पेक्टर, पुलिस विभाग, सुरजपुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समुदाय के सदस्य शामिल रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में तारा यूथ कमेटी का विशेष योगदान रहा, जिसमें चंद्रभान सिंह, शाहबाज़, आशीष यादव, सनी सहित लगभग 30 युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

प्रमुख वक्तव्य: श्री मुकेश कुमार, चीफ ऑफ क्लस्टर, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा अदाणी फाउंडेशन हमेशा से सामुदायिक विकास और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ऐसे खेल आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत करते हैं। हमारा उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना है।

श्री भुल्लन सिंह मरावी, विधायक प्रेमनगर ने कहा इस तरह के आयोजन ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की यह पहल सराहनीय है और इससे क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।

भविष्य की योजना: अदाणी फाउंडेशन ने घोषणा की है कि इस तरह के आयोजन हर वर्ष और भी बड़े स्तर पर किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा दी जा सके।

अदाणी फाउंडेशन, अदाणी समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में कार्यरत है। देशभर में फैले अपने कार्यक्रमों के माध्यम से फाउंडेशन का उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना है। खेल-कूद के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना फाउंडेशन की प्राथमिकताओं में शामिल है। पीसीबी ट्रॉफी जैसे आयोजन इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास हैं, जो ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करते हैं।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तारा में संपन्न हुआ दूसरा पीसीबी ट्रॉफी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट – अदाणी फाउंडेशन की पहल - RaipurNow