सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ 121 पर ढेर, मुंबई ने 15.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित सैयद मुष्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2025-26 का आगाज़ 26 नवंबर 2025 से किया गया है। ग्रुप ‘ए’ के तहत छत्तीसगढ़ टीम ने अपना मुकाबला 06 दिसंबर 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ में मुंबई के विरुद्ध खेला।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ की शुरुआत बेहद धीमी और निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज अमित यादव और कप्तान अमनदीप खरे जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद आयुष पांडे ने 25 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास किया। अंत के ओवरों में मयंक यादव ने 24 रन और शुभम अग्रवाल ने 19 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को 19.4 ओवर में 121 रन तक पहुंचाया।
मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। तुषार देशपांडे, अर्थव और सूर्यांश ने 2-2 विकेट हासिल किए।
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 15.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच को एकतरफा अंदाज़ में जीत लिया।
मुंबई के लिए आयुष म्हात्रे ने शानदार नाबाद 69 रन बनाए, जबकि अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने 40 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ की ओर से शुभम अग्रवाल ने 2 विकेट लिए।
अंततः मुंबई ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया।














