रायपुर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित मेंस अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी 2025 के तहत छत्तीसगढ़ टीम अपना चौथा चार दिवसीय मैच 08 से 11 दिसंबर 2025 तक चंडीगढ़ में खेल रही है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल पूरी तरह मेजबान चंडीगढ़ के नाम रहा।
दूसरे दिन की शुरुआत में चंडीगढ़ अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब शुरुआत के बावजूद उनकी पहली पारी 119.3 ओवर में 398 रन पर सिमटी। चंडीगढ़ के पहले तीन विकेट शून्य पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद मार्कडेय पांचाल ने शानदार 149 रनों की पारी खेली, वहीं गगनप्रीत सिंह ने नाबाद 131 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
छत्तीसगढ़ की ओर से रुद्र प्रताप देहारी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए, जबकि रोहित यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए।
दूसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ की पहली पारी 58.3 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से तेजस मोरे ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, जबकि विकल्प तिवारी ने 43 रनों का योगदान दिया। चंडीगढ़ की तरफ से गेंदबाज गगनप्रीत सिंह ने 5 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं अंकन ने 2 विकेट लिए।
दूसरे दिन स्टंप्स तक छत्तीसगढ़ पहली पारी के आधार पर अब भी 212 रनों से पीछे है।

















