मतदाता सूची शुद्धीकरण जरूरी: बृजमोहन अग्रवाल
नई दिल्ली/रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण लोकतंत्र की पारदर्शिता और जनादेश की पवित्रता के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी दलों और मतदाताओं को इस प्रक्रिया में सहयोग देना चाहिए।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अग्रवाल ने कहा कि पार्टी जनादेश को स्वीकारने के बजाय भ्रम फैलाती रही है।
सोनिया गांधी को वोटर आईडी मामले में अदालत से समन जारी होने पर उन्होंने कहा कि यह मामला लंबे समय से चर्चा में था और अब न्यायिक प्रक्रिया से सत्य स्पष्ट होगा दूध का दूध, पानी का पानी।
अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार चुनावी सुधारों पर गंभीरता से काम कर रही है और विपक्ष के सार्थक सुझावों का भी स्वागत है।
















