अंबिकापुर। छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने संत गहरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र लकपाले से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। यह मुलाकात युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग के चेयरमैन हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में हुई।
ज्ञापन में बताया गया कि प्राइवेट परीक्षा देने वाले कई छात्र आवेदन की समय-सीमा के कारण फॉर्म नहीं भर पाए हैं, इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र सहायता के लिए एक एंड्रॉयड ऐप बनाए जाने की मांग रखी गई, ताकि छात्रों को सभी जानकारियां और आवेदन की सुविधा वन-क्लिक ऑप्शन में मोबाइल के माध्यम से मिल सके।
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भकुरा क्षेत्र में पुलिस चौकी और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग भी की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार और कार्रवाई संभव हो सके। हिमांशु जायसवाल ने यह भी कहा कि यदि विश्वविद्यालय की त्रुटि के कारण किसी छात्र को बार-बार विश्वविद्यालय आना-जाना पड़े, तो उसका ट्रैवलिंग अलाउंस विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाना चाहिए।
कुलपति प्रो. राजेंद्र लकपाले ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए छात्रहित में शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता, आयुष गुप्ता, कृष्ण यादव, प्रमोद जायसवाल, सत्यम यादव, अभिनव काशी, युगराज, राहुल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














