अंबिकापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस तथा स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा सांई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल अंबिकापुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजयोगिनी बीके विद्या दीदी (प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र, अंबिकापुर) उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा व्यक्ति को विनाश की ओर ले जाता है। यदि हमें स्वयं, परिवार और समाज को बेहतर बनाना है तो नशे की आदत से दूर रहना होगा।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका वंदना दत्ता दीदी ने कहा कि नशे का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है। नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। वहीं उपनिरीक्षक अजय तिवारी (यातायात पुलिस) ने आंकड़ों के माध्यम से यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी (कर्मयोग राज्य समन्वयक, आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़) ने योग एवं ध्यान को नशे से मुक्ति का प्रभावी माध्यम बताया। नवा बिहान के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने नशे की लत लगने के कारणों और विभिन्न नशीले उत्पादों की जानकारी दी। परामर्शदाता सुनिधि शुक्ला ने बताया कि नशे से ग्रसित व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग बेहद उपयोगी साबित होती है।
साहित्यकार एवं कवि संतोष दास ‘सरल’ ने अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं की समाज निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन नवा बिहान अभियान के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्राची गोयल सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं भानु शंकर झा, चंदा किरण अंबष्ट, सुख लाल राम, अभिषेक चौधरी, प्रशांत दुबे, रूहिल सिन्हा, सरिता गुप्ता एवं उपदेश मंडल का सराहनीय योगदान रहा।














