PNB बैंक की महिला कर्मचारी से 50 हजार की लूट
जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की महिला कर्मचारी से अज्ञात आरोपी ने एटीएम में पैसा डालने के दौरान करीब 50 हजार रुपये लूट लिए।
जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारी बैंक के एटीएम कार्ड बूथ में कैश डालने गई थी। इसी दौरान मुंह में गमछा बांधकर पहुंचे अज्ञात आरोपी ने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डाल दिया और उनके पास मौजूद 50 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।














