रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 13वें IEEE अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “इंटेलिजेंट सिस्टम्स एंड एम्बेडेड डिज़ाइन (ISED-2025)” के समापन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन 19 दिसंबर 2025 को किया गया। यह समापन समारोह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सफल एवं गरिमामय समापन का साक्षी बना। इस सम्मेलन को एएनआरएफ (ANRF), इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स तथा सीएसआईआर-इंडिया का वित्तीय सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से पधारे श्री टी. वी. विजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्री आलोक कुमार सिंह एवं श्री संतोष कुमार साहू की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सम्मेलन के समन्वयक डॉ. मनु वर्धन, डॉ. जितेंद्र के. राउत एवं डॉ. दीपक सिंह, अन्य संकाय सदस्य तथा प्रतिभागी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मनु वर्धन ने कहा कि यह सम्मेलन अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने में सफल रहा है तथा इसने शैक्षणिक संवाद और सहयोग को प्रभावी रूप से प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त 800 से अधिक शोध पत्रों में से चयनित 163 शोध पत्रों की प्रस्तुतियाँ की गईं। श्री आलोक कुमार सिंह ने विद्यार्थियों एवं युवा शोधकर्ताओं को एम्बेडेड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने तथा इस उभरते क्षेत्र से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न तकनिकी सत्रों में उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कारों की घोषणा भी की गई, जिससे सम्मेलन में प्रस्तुत अनुसंधान योगदानों को विशेष पहचान मिली। समापन सत्र का औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राउत द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ ISED 2025 का गरिमामय एवं स्मरणीय समापन हुआ।














