अंबिकापुर । प्रदेश में PG मेडिकल सीटों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी 75 प्रतिशत ओपन मेरिट अधिसूचना पर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने इसे छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों और युवा डॉक्टरों के साथ खुला अन्याय बताया है।
हिमांशु जायसवाल ने जारी बयान में कहा कि वर्ष 2025 की PG मेडिकल सीटों के लिए 75 प्रतिशत ओपन मेरिट का प्रावधान यह साबित करता है कि भाजपा सरकार को न तो प्रदेश के युवाओं की चिंता है और न ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वाले छात्रों ने वर्षों तक कड़ी मेहनत की, सरकारी अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दीं, लेकिन अब उन्हें अपने ही राज्य में केवल 25 प्रतिशत PG सीटों तक सीमित कर दिया गया है, जबकि 75 प्रतिशत सीटें बाहरी राज्यों के छात्रों के लिए खोल दी गई हैं।
युवा कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह फैसला राज्य के स्थानीय छात्रों के अधिकारों का सीधा हनन है और इससे भविष्य में सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो छात्र छत्तीसगढ़ में पढ़े और यहीं सेवा दी, वही आज सबसे अधिक उपेक्षित हो रहे हैं।
हिमांशु जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस और युवा कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि राज्य के संसाधनों पर पहला अधिकार राज्य के युवाओं का होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार लगातार ऐसी नीतियां बना रही है जो युवाओं के हितों के खिलाफ हैं।
युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि 75 प्रतिशत ओपन मेरिट वाली अधिसूचना को तत्काल रद्द किया जाए, राज्य के स्थानीय मेडिकल छात्रों के लिए पर्याप्त आरक्षण सुनिश्चित किया जाए और मेडिकल छात्रों व डॉक्टर संगठनों से संवाद कर एक न्यायसंगत नीति बनाई जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस जनविरोधी निर्णय को वापस नहीं लिया, तो युवा कांग्रेस आंदोलन, प्रदर्शन और लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए बाध्य होगी। युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
hi!,I really like your writing very much! share we be in contact more about your article on AOL?
I require a specialist on this house to solve my problem.
May be that is you! Taking a look forward to see you.














