• Home
  • छत्तीसगढ़
  • पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से अंबिकापुर को नई सड़क सौगात
Image

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से अंबिकापुर को नई सड़क सौगात

पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 21.78 किमी सड़कों के लिए 19.14 करोड़ रुपए स्वीकृत
अंबिकापुर | अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण आवागमन और कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत क्षेत्र में 21.78 किलोमीटर लंबाई की नई सड़कों के निर्माण के लिए 19.14 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह उपलब्धि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के विशेष प्रयासों से संभव हो पाई है।
नई सड़कों के निर्माण से ग्रामीण अंचलों का सड़क नेटवर्क मजबूत होगा। इससे किसानों को अपनी कृषि उपज मंडी तक पहुँचाने, विद्यार्थियों को शिक्षा संस्थानों तक और मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में सुविधा मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
स्वीकृत कार्यों में मुड़ेसा–कृष्णापुर मार्ग की 1.08 किमी सड़क के लिए 93.42 लाख रुपए, जबकि खरसूरा रोड–फुलचुही पहुँच मार्ग की 3.63 किमी सड़क के लिए 327.88 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
इसी तरह गुमगुड़ा खुर्द–बतिंकरा मार्ग की 5.51 किमी सड़क पर 423.92 लाख रुपए तथा पीडब्ल्यूडी रोड–शंकरपुर खासपारा–मोरमीपारा मार्ग की 6.94 किमी सड़क के लिए 641.15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे दूरस्थ गांवों का मुख्य सड़कों से संपर्क और बेहतर होगा।
इसके अतिरिक्त देविटिकरा–रकेली–देवगढ़–देवटिकरा खासपारा मार्ग की 2.40 किमी सड़क के लिए 210.36 लाख रुपए तथा रिखी–करोंधी–खुत्रापारा मार्ग की 2.22 किमी सड़क के निर्माण हेतु 217.38 लाख रुपए अनुमोदित किए गए हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत 19.14 करोड़ रुपए की यह राशि अंबिकापुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि विकास की धुरी होती हैं। इनसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी।”
श्री अग्रवाल ने इस स्वीकृति के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी अंबिकापुर क्षेत्र में विकास कार्यों की निरंतर श्रृंखला जारी रहेगी, जिससे “बढ़ता अंबिकापुर, संवरता अंबिकापुर” का संकल्प साकार होगा।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से अंबिकापुर को नई सड़क सौगात - RaipurNow