सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुर इलाके में एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आगर साय के रूप में हुई है, जो मानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ने घर में मौजूद बच्चे से पेट्रोल मंगवाया और इसके बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे आगर साय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। हालांकि आत्मदाह करने के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों और परिस्थितियों की विस्तृत जांच कर रही है।














