रायपुर । बीसीसीआई द्वारा आयोजित मेंस अंडर-16 विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्रॉफी 2025 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 से किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम का पांचवां मुकाबला 29 से 31 दिसंबर 2025 तक ग्वालियर में पंजाब अंडर-16 टीम के खिलाफ खेला गया।
मैच के तीसरे दिवस पंजाब अंडर-16 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम अपनी पहली पारी में 40.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। छत्तीसगढ़ की ओर से चंद्रांश यादव ने नाबाद 43 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वहीं अंशुमन ठाकुर ने 20 रन और अनिकेत कुजूर ने 15 रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से शिवम मत्री ने 4 विकेट जबकि जैविन ने 3 विकेट प्राप्त किए।
इसके जवाब में पंजाब अंडर-16 टीम ने अपनी पहली पारी में 61.2 ओवर में 136 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त हासिल की। पंजाब की ओर से अभिषेक राजपूत ने नाबाद 39 रन बनाए। उनके अलावा उपदेश्वर सिंह ने 21 रन और साहिबजोतवीर सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी में अर्शवीर सिंह ने 4 विकेट और यथार्थ सिंह चौहान ने 3 विकेट झटके।
दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने मैच की समाप्ति तक 59 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बना लिए। छत्तीसगढ़ की ओर से उज्जवल मरकाम ने नाबाद 55 रन की अहम पारी खेली। प्रतिक गंधर्व ने 35 रन और अनिकेत कुजूर ने 27 रन बनाए। पंजाब की ओर से अभिषेक राजपूत ने 3 विकेट प्राप्त किए।
मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, हालांकि पहली पारी की बढ़त के आधार पर पंजाब को बढ़त मिली।














