• Home
  • छत्तीसगढ़
  • आरएमए के भरोसे सीएचसी कुन्नी, डॉक्टर-स्टाफ की भारी कमी,दो घंटे तक नहीं पहुंचा डॉक्टर, नहीं मिली एंबुलेंस सुविधा
Image

आरएमए के भरोसे सीएचसी कुन्नी, डॉक्टर-स्टाफ की भारी कमी,दो घंटे तक नहीं पहुंचा डॉक्टर, नहीं मिली एंबुलेंस सुविधा

इलाज के अभाव में विशेष संरक्षित जनजाति की 6 माह की बच्ची की मौत

अंबिकापुर/लखनपुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा अंतर्गत लखनपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में इलाज के अभाव में विशेष संरक्षित जनजाति की 6 माह की दूधमुंही बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। समय पर डॉक्टर और उपचार उपलब्ध होता तो मासूम की जान बच सकती थी। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन लापरवाही से पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है।
दो दिन से बीमार थी बच्ची
ग्राम लब्जी कुर्मेनपारा निवासी संत राम श्रोता मझवार की 6 माह की बच्ची अमीषा मझवार पिछले दो दिनों से बीमार थी और दूध नहीं पी रही थी। शनिवार 27 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे परिजन बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी कुन्नी लेकर पहुंचे।
ड्यूटी डॉक्टर नहीं थे मौजूद
अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर देव कुमार साहू मौजूद नहीं थे। परिजन करीब दो घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे। इस दौरान बच्ची को कोई उपचार नहीं मिल सका और एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई।
निजी क्लीनिक, फिर अंबिकापुर रेफर
इलाज न मिलने पर परिजन बच्ची को ग्राम कुन्नी में संचालित एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्ची को अंबिकापुर रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार सदमे में है।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि सही समय पर इलाज और एंबुलेंस मिल जाती, तो बच्ची की जान बच सकती थी। डॉक्टर की अनुपस्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई।
पीड़ित परिवार के परिजनों ने कहा
बुधराम (पीड़ित दादा) ने कहा हम सुबह से अस्पताल में बैठे रहे। डॉक्टर नहीं आए, बच्ची तड़पती रही। अगर समय पर इलाज मिल जाता तो आज मेरी पोती जिंदा होती।
डॉक्टर ने मानी गलती
सीएचसी कुन्नी में पदस्थ इकलौते डॉक्टर देव कुमार साहू ने कहा अप्रत्याशित कारणों से उस दिन अस्पताल नहीं पहुंच सका। फोन के माध्यम से स्टाफ को निर्देश दिए थे। एक ही डॉक्टर होने से कई तरह की परेशानियां आती हैं।
सीएचसी प्रभारी बोले— जांच कराएंगे
सीएचसी प्रभारी आरएमए विनोद भार्गव ने कहा मैं उस दिन छुट्टी पर था। मामले की जानकारी नहीं थी। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
1 डॉक्टर और 3 स्टाफ नर्स के भरोसे सीएचसी
करीब दो माह पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी का उन्नयन कर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था। वर्तमान में यहां सिर्फ 1 डॉक्टर और 3 स्टाफ नर्स के भरोसे अस्पताल संचालित हो रहा है। संसाधनों और स्टाफ की कमी के कारण अधिकांश मरीजों को रेफर किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।
बीएमओ को दी गई थी सूचना घटना वाले दिन स्थानीय मीडिया कर्मियों ने लखनपुर सीएचसी के बीएमओ डॉ. ओपी प्रसाद को फोन कर अस्पताल में डॉक्टर और एंबुलेंस नहीं होने की जानकारी दी थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026
3 Comments Text
  • lona trap se kaise bache says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Hello! This is my first comment here so I just wanted to give a quick shout out and tell you I truly enjoy reading your posts. Can you recommend any other blogs/websites/forums that cover the same subjects? Thanks!
  • lona trap se kaise bache says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Appreciate the recommendation. Will try it out.
  • valve supplier houston says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    First off I want to say fantastic blog! I had a quick question which I’d like to ask if you do not mind. I was interested to know how you center yourself and clear your thoughts prior to writing. I have had a difficult time clearing my mind in getting my ideas out there. I do enjoy writing however it just seems like the first 10 to 15 minutes are generally wasted simply just trying to figure out how to begin. Any suggestions or hints? Cheers!
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    आरएमए के भरोसे सीएचसी कुन्नी, डॉक्टर-स्टाफ की भारी कमी,दो घंटे तक नहीं पहुंचा डॉक्टर, नहीं मिली एंबुलेंस सुविधा - RaipurNow