बिलासपुर । बिलासपुर। जिले के कोनी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में न्यू ईयर पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आईटीआई के शिक्षक और कर्मचारी संस्थान परिसर के भीतर फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि न्यू ईयर के मौके पर आईटीआई परिसर में तेज आवाज में गाने बजाकर डांस किया गया। इस दौरान न तो शैक्षणिक मर्यादाओं का ध्यान रखा गया और न ही परिसर की गरिमा का। वीडियो सामने आने के बाद आईटीआई प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि जहां एक ओर आईटीआई का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी शिक्षा और अनुशासन देना है, वहीं दूसरी ओर संस्थान परिसर में इस तरह की गतिविधियां चिंताजनक हैं। मामले के वायरल होने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है, लेकिन कोनी आईटीआई से जुड़ा होने की पुष्टि की जा रही है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर आईटीआई प्रबंधन और विभागीय अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।














