कोरिया। जिले के जनकपुर क्षेत्र में बीच सड़क पर एक महिला द्वारा स्कूली छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के दौरान महिला और छात्रा के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, जिससे छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के निशान आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना मिलने पर जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने लेकर आई। पुलिस ने छात्रा से भी घटना की जानकारी ली है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जनकपुर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटना की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।














