• Home
  • छत्तीसगढ़
  • सत्ता में बैठी भाजपा समाज को भड़का रही, अपनी नाकामी छुपाने के लिए भूपेश बघेल पर हमला: नंदू सिन्हा
Image

सत्ता में बैठी भाजपा समाज को भड़का रही, अपनी नाकामी छुपाने के लिए भूपेश बघेल पर हमला: नंदू सिन्हा

रायपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच कलार समाज नंदू सिन्हा ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और अब अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए समाज को आपस में लड़ाने की खतरनाक राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर साहू समाज के नाम पर विवाद खड़ा किया जा रहा है, ताकि सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।
नंदू सिन्हा ने कहा कि भूपेश बघेल ने किसी भी समाज के खिलाफ कोई अभद्र या आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की, लेकिन भाजपा ने झूठ और भ्रम का सहारा लेकर पूरे प्रदेश में अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को मैदान में उतार दिया है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा यह बताए कि दो साल की सरकार में डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के लिए ऐसा कौन-सा उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसे जनता याद रखे।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सच्चाई यह है कि डिप्टी सीएम सरकार में केवल नाम के रह गए हैं। न तो अधिकारी उनकी सुनते हैं और न ही प्रशासन में उनकी कोई प्रभावी भूमिका दिखाई देती है। भाजपा के अंदरखाने में ही यह चर्चा है कि नेताओं की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसी हताशा में जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए विवाद खड़े किए जा रहे हैं।
नंदू सिन्हा ने कहा कि भाजपा के पास न तो वर्तमान का हिसाब है और न ही भविष्य का कोई रोडमैप। बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं पर जवाब देने से बचने के लिए भाजपा बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निशाना बना रही है, क्योंकि भूपेश बघेल हमेशा जनता से जुड़े कठोर और जमीनी मुद्दों पर मजबूती से खड़े रहते हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को असली सवाल पूछने से रोकने के लिए भाजपा साहू समाज को ढाल बनाकर बेहद शर्मनाक राजनीति कर रही है, जबकि भूपेश बघेल ने केवल छत्तीसगढ़ की एक प्रचलित लोक कहावत के संदर्भ में बात कही थी, जिसे भाजपा ने साजिश के तहत गलत तरीके से पेश किया।
नंदू सिन्हा ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेखन सिन्हा द्वारा भूपेश बघेल पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह राजनीतिक और तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें समाज की समझ नहीं है और जिन्होंने समाज के लिए कभी कुछ नहीं किया, वही आज समाज के नाम पर बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में रहते हुए समाज के लिए कुछ नहीं कर पाए, वे आज नैतिकता की बात करने का अधिकार खो चुके हैं। नंदू सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और भाजपा की इस भड़काऊ व विभाजनकारी राजनीति का समय आने पर करारा जवाब देगी।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सत्ता में बैठी भाजपा समाज को भड़का रही, अपनी नाकामी छुपाने के लिए भूपेश बघेल पर हमला: नंदू सिन्हा - RaipurNow