राजनांदगांव। राजनांदगांव डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से गुरुवार को शहर में हड़कंप मच गया। यह धमकी कोर्ट की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई है। सूचना मिलते ही एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बीडीएस स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और पुलिस बल को तैनात किया गया है। कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जिलों से भी बीडीएस टीम को बुलाया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा स्वयं कोर्ट परिसर पहुंचीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि कोर्ट की शासकीय ई-मेल आईडी पर एक मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें कोर्ट परिसर में आईईडी प्लांट करने की धमकी दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मेल वीपीएन (VPN) के माध्यम से भेजा गया है।
एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि,
“स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। बीडीएस और डॉग स्क्वायड द्वारा हर कोने की गहन जांच की जा रही है। मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।”
फिलहाल कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।














