अंबिकापुर। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव 2026 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव 2026 का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। संभावित तिथि 13, 14 एवं 15 फरवरी तय की गई है। आयोजन स्थल रोपाखार जलाशय के समीप रहेगा। बैठक में महोत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामयी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, तिथि एवं समय निर्धारण, अतिथियों की सूची, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति, विभिन्न प्रतियोगिताएं, विभागीय स्टॉल, एडवेंचर गतिविधियां एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि मैनपाट महोत्सव में स्थानीय कलाकारों, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक अवसर दिया जाए, ताकि क्षेत्र की लोकसंस्कृति और प्रतिभाओं को मंच मिल सके। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को भी कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल आवंटित करने के निर्देश दिए। साथ ही निजी संस्थानों को भी भागीदारी के लिए आवेदन आमंत्रित करने की बात कही।
मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मनोरंजन, खेल गतिविधियों एवं स्टॉल के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैनपाट महोत्सव 2026 का आयोजन गरिमामयी और भव्य रूप में संपन्न किया जाए। इसके लिए शासन और प्रशासन को मिलकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना होगा।














