अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में नशे की गिरफ्त में आई एक युवती ने दो युवकों के साथ मिलकर अधेड़ उम्र के व्यक्ति की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी युवक अब भी फरार हैं।
घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले की है। बुधवार सुबह डेरी फार्म रोड स्थित एक मकान के सामने अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश देखे जाने की सूचना वार्ड पार्षद विपिन पांडे ने गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दिया कि रात करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच एक युवती और दो युवक मिलकर अधेड़ व्यक्ति पर चाकू से हमला कर रहे हैं। हमले में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी युवती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं हत्या में शामिल दो युवक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार की गई युवती आदतन नशेड़ी है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
वार्ड पार्षद विपिन पांडे ने कहा इलाके में बड़े पैमाने पर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। नशीले इंजेक्शन और शराब की वजह से युवक-युवतियां नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
मृतक के रिश्तेदार ने कहा बबलू मंडल का किसी से कोई विवाद नहीं था। इस तरह दिनदहाड़े हत्या हो जाना बेहद दुखद है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
आईटीआई गांधीनगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।














