जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलाईटांगर गांव में एक युवक का अधजला शव पैरावट (खेत की मेड़/परती भूमि) से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने पहले कीटनाशक का सेवन किया और फिर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिलाईटांगर निवासी मोहम्मद शमशुल हक खान के रूप में हुई है। वह बाजार में प्लास्टिक का सामान बेचकर जीवन यापन करता था।
बताया जा रहा है कि युवक देर शाम तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव के पास स्थित पैरावट में उसका अधजला शव मिला। मौके पर उसकी लूना बाइक भी खड़ी मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह बाइक से वहां पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही पत्थलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि युवक ने यह कदम किन कारणों से उठाया, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।














