पदमनाभपुर पुलिस की तत्परता, कुछ ही घंटों में दबोचा गया आरोपी कुनाल परिहार
दुर्ग। सुराना कॉलेज की बीपीएड छात्रा से रास्ते में छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कुनाल परिहार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा कॉलेज से लौट रही थी तभी आरोपी ने रास्ता रोककर जबरदस्ती करने की कोशिश की। छात्रा ने साहस दिखाते हुए तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पदमनाभपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई पुलिस की प्राथमिकता है।














