महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल
तमनार, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)।
अदाणी फाउंडेशन ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कुंजेमुरा के सिदारपारा सामुदायिक भवन में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। यह पहल महिलाओं और किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आजीविका के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उद्देश्य और लाभ
इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों की लगभग 60 महिलाएं और किशोरियां सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैग और सिलाई किट प्रदान की गईं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सिलाई कौशल में दक्ष बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मविश्वासी बनाना है।
शुभारंभ समारोह
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य श्रीमति यज्ञसेनी उमेश सिदार एवं ग्राम पंचायत कुंजेमुरा की सरपंच श्रीमति संजुक्ता ललित खेश ने किया।
इस अवसर पर श्री उमेश सिंह सिदार, उप सरपंच श्री दिनेश्वर निषाद, श्रीमति रत्ना निषाद, श्रीमति सुमन निषाद, श्रीमति सरला सिदार, श्री जय सिंह सिदार सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महाजेनको से श्री खोपरा गड़े एवं सीएसआर प्रमुख श्री मनीष शुक्ला सहित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की टीम भी इस कार्यक्रम में शामिल रही।
अदाणी फाउंडेशन का उद्देश्य
अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य सदैव समुदाय के साथ मिलकर सतत विकास और सामाजिक समानता को बढ़ावा देना है।
यह प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं को केवल कौशल प्रशिक्षण ही नहीं देगा, बल्कि उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता और स्वाभिमान से जीवन जीने की दिशा में प्रेरित करेगा।
निष्कर्ष
अदाणी फाउंडेशन की यह पहल महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामुदायिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा।














