अम्बिकापुर। सत्र न्यायालय के प्रस्तावित स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ता संघ का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के सामने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक न्यायालय को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही संचालित करने का निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव भी अधिवक्ताओं के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग को “वाजिब” करार देते हुए कहा कि यदि न्यायालय परिसर को शहर से दूर स्थानांतरित किया गया, तो न केवल अधिवक्ताओं बल्कि वादकारियों को भी भारी असुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित स्थल पर परिवहन की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे आमजन को न्याय तक पहुंचने में कठिनाई होगी।
इधर मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी अधिवक्ताओं के आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्यायालय को वर्तमान स्थान पर ही संचालित करने की मांग की है।
अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।














